मोदी सरकार की नायाब राशन प्रणाली यूपी समेत 14 राज्यों में एक जनवरी से होगी लागू







जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश समेत देश के 14 राज्यों की राशन की शत प्रतिशत सरकारी दुकानों पर प्वाइंट आफ सेल (पॉस) मशीनें लगा दी गई हैं। इन राज्यों के भीतर आगामी एक जनवरी 2020 से राशन कार्ड का अंतर जिला उपयोग किया जा सकेगा। यानी एक जिले का उपभोक्ता राज्य के भीतर ही दूसरे जिले की किसी भी दुकान से रियायती दर पर राशन उठा सकता है। यह जानकारी केंद्रीय उपभोक्ता मामले और खाद्य मंत्री रामविलास पासवान ने दी। पासवान मंगलवार को यहां राज्यों के उपभोक्ता व खाद्य मंत्रियों की बैठक में हिस्सा लेने के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।







 












  •